जमीन में पानी देखने का तरीका
jamin me pani dekhne ka tarika
नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको बताने वाले हैं जमीन में पानी देखने की एल रोड विधि के बारे में|
किसान भाइयों जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज की खेती बिना पानी के संभव नहीं है जो भी किसान भाई खेती करते हैं उनके लिए पानी की आवश्यकता सबसे ऊपर होती हैं इन किसान भाइयों के पास पर्याप्त मात्रा में पानी होता है वह किसान भाई अपनी खेती से अधिक उपज ले पाते हैं|
जमीन में पानी देखने का तरीका
ऐसे में किसान भाइयों के पास पानी की पर्याप्त मात्रा होना बहुत जरूरी है और इसी की पूर्ति के लिए किसान भाई अपनी जमीन में कुआं खुदवा ते हैं या ट्यूबेल लगाते हैं|
लेकिन इसमें भी कहीं बाहर किसानों के साथ ऐसा होता है कि बोरिंग करवाने के बाद उन्हें अपनी जमीन में पानी नहीं मिलता है|
और किसानों को एक बार बोरिंग करवाने पर ₹100000 का घाटा उठाना पड़ता है अगर बोरिंग फेल हो जाता है तो|
jamin me pani dekhne ka tarika
ऐसे में किसान भाई गांव में प्रचलित देसी तरीकों से जमीन में पानी का पता लगाते हैं हालांकि यह जो तरीके हैं वैज्ञानिक तौर पर कोई भी तरीका प्रमाणित नहीं है|
फिर भी किसान भाई अपनी जमीन में पानी का पता लगाने के लिए आज भी बहुत सारे देसी तरीकों को काम में लेते हैं और बहुत सारे किसान भाइयों को इसमें सफलता भी मिलती हैं|
jamin me pani dekhne ka tarika
ऐसे में अगर किसान भाई इन देसी तरीकों पर यकीन करते हैं तो आज की पोस्ट में हम भी आपको एक ऐसा देसी तरीका बताने वाले हैं जिसका उपयोग करके आप अपनी जमीन में बोरिंग करवाने से पहले पानी का पता लगा सकते हो|
किसान भाइयों हम जिस विधि की बात कर रहे हैं उस विधि को एल रोड विधि से जमीन में पानी देखना कहा जाता है|
jamin me pani dekhne ka tarika
L रोड विधी
किसान भाइयों आइए अब जानते हैं विस्तार से एल रोड विधि के बारे में यह कैसे काम करती हैं|
किसान भाइयों अगर आप भी इस विधि से जमीन में पानी का पता लगाने जा रहे हो तो यहां पर जरूरी है आपके पास दो तांबे से बनी छेड़े होनी चाहिए|
छड़ों की लंबाई
किसान भाइयों जमीन में पानी का पता लगाने से पहले जिन छड़ों को आप उपयोग करने जा रहे हो उनकी लंबाई चौड़ाई भी बहुत ही मायने रखती हैं|
किसान भाइयों तांबे से बनी छड़ों की लंबाई 8 से 10 सेंटीमीटर होना जरूरी है|
छड़ का दूसरा सिरा 4 सेंटीमीटर का रखना होता है जिसे आप अपने हाथ में पकड़ कर उस जगह पर घूमते हैं जहां पर आपको टूवेल लगवानी होती है|
पानी का पता कैसे लगेगा
jamin me pani dekhne ka tarika
किसान भाइयों आप यहां पर यह भी जानना जरूरी हो जाता है कि इतना सब कुछ करने के बाद पानी का पता कैसे लगेगा तो हम आपको बताना चाहेंगे|
जवाब इन तांबे से बनी रोड को लेकर अपनी जमीन में पानी का पता लगाने के लिए जमीन पर फिरोगे तब जमीन में जहां कहीं पर भी आपके पांव के नीचे पानी होगा वहां पर आपके हाथ में मौजूद तांबे की छड़े घूमना शुरू कर देगी|
jamin me pani dekhne ka tarika
कैसे घूमेगी तांबे से बनी रोड
किसान भाइयों जैसे ही जमीन में पानी मिलेगा फिर से ही आपके हाथ में मौजूद तांबे की रोड आगे से घूम कर उसके दोनों सिरे आपकी छाती की तरफ आ जाएंगे|
और इससे आपको यह अनुमान लग जाएगा कि जहां पर आप खड़े हैं उसके नीचे जमीन में पानी मौजूद है|
जमीन में पानी देखने का तरीका
किसान भाइयों जहां पर हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि अगर आप इस विधि को काम में ले रहे हो तो आप किसी अनुभवी इंसान की मदद ले|
अगर आपने पहले कभी भी इस विधि का उपयोग अपने हाथों से नहीं किया है तो आप इससे पानी का पता नहीं लगा पाओगे
तो आपको क्या करना है आपको अपने क्षेत्र में पता करना है कि कोई लोग अगर इस विधि का उपयोग करते हैं तो आपको उनसे संपर्क करना है और अपनी जमीन में भी उन्हीं के द्वारा पानी का पता लगवाना है|
ताकि किसी भी प्रकार का कोई नुकसान आपको ना उठाना पड़े और आपको अपनी जमीन में पानी मिल जाए|
jamin me pani dekhne ka tarika
किसान भाइयों एल रोड विधि से भारत के बहुत सारे इलाकों में जमीन में पानी का पता लगाया जाता है और इससे बहुत सारे किसान भाइयों को सफलता भी मिलती हैं|
लेकिन किसान भाइयों यहां पर यह जानना भी आवश्यक है कि कोई भी विधि या देसी तरी जमीन में का 100% सफल नहीं होता है|
धन्यवाद|||||||
Recent Comments